उन्नाव बीघापुर ब्लाक से बड़े खेद के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि कल दिनाँक 10 मार्च को

उत्तर प्रदेश ठीक है


उन्नाव बीघापुर ब्लाक से बड़े खेद के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि कल दिनाँक 10 मार्च को अपने बीघापुर ब्लॉक के प्रा0 वि0 शुक्लाखेड़ा में पढ़ने वाली है कक्षा 3 की छात्रा के साथ कुछ दरिंदो ने रेप किया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी है जहाँ एक तरफ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा है वहीं समाज मे छुपे दरिंदे इस तरह मासूमो के जीवन से खेल रहे हैं बहुत स्तब्ध हूँ कि होली जैसे महा पर्व के दिन एक मासूम हवस की भेंट चढ़ गयी ऐसे दरिंदो को बीच चौराहे पर गोली मारनी चाहिए। बीघापुर ब्लॉक के सभी शिक्षको एवं संगठन के पदाधिकारियो की संवेदना उस बिटिया के साथ है मेरा विचार है कि उस गरीब बिटिया के परिवार को कुछ आर्थिक सहायता प्रदान की जाये संपादक सुधीर वाजपेई वर्तमान न्यूज़