कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए वार्ड 87 में चलाया गया जागरूकता अभियान

*कानपुर समाचार*


*⏩(((कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए वार्ड 87 में चलाया गया जागरूकता अभियान)))


कल दिनांक 23 मार्च को वार्ड 87 में पार्षद मेनिका सिंह सेंगर ने हॉस्पिटल की कुछ नर्सो के साथ मिल कर बैटरी रिक्शा में बैठ कर गली गली मुहल्ले मुहल्ले जा कर कोरोना जैसी महामारी से सावधानी बरतने को माइक से बोलते हुए सभी को हिदायत दिया गया बिनगवा पहाड़पुर केडीए सागरपुरी,आशा नगर,बक्तौरीपुरा, चन्दन नगर एवं सरस्वती नगर में जा कर प्रचार किया की अपने अपने घरों से बाहर मत निकले पूरी तरह से कानपुर को लागडाउन किया जा चुका है 25 तारीख़ तक। जब उत्तर प्रदेश सरकार का कोई आदेश नहीं आ जाता सभी छेत्रिय जनता अपने अपने घरों पर ही रहे एवं कोई भी नियमों का उलंघन न करें जिलाधिकारी जी के द्वारा अब और भी सख़्ती बरतने को कहा है क्यूकी कल काफी लोग सड़को पर घुमते देखे गये थे ऐसी स्थित को देखते हुए हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी बहुत निंदा की है नियमों को कड़ाई से पालन कराया जाये इसके सख्त से सख्त निर्देश दिए गये है। कोई घर से बाहर बहुत ही एमरजेंसी में ही निकले जैसे की सब्जी लेना हो या दूध लेना पानी रासन लेना हो तभी घर निकले उसमे भी सावधानी को ध्यान में रखते हुए अपने अपने मुँह में मास्क लगा कर एवं अपने पास सेनेटाइजर साथ में रखें अन्यथा बिना वजह के घर से बाहर न निकले उसमे भी समय सीमा तय किया है प्रसासन ने सुबह 6 से 11 बजे तक इसके बाद यदि कोई बाहर बाइक से एक जुट हो कर कहीं बैठे दिखाए देते है तो उन पर कड़ाई करेंगी पुलिस प्रसासन और चालान तक करने के प्रावधान है इस लिए घर पर रहे सुरछित रहे ___कैमरामैन आशीष पान्डेय के साथ संवाददाता विनय मिश्रा की रिपोर्ट