<no title>पुलवामा के शहीद जवानों को हमेशा याद करेगा देश :- लव सिंह गहलौत

पुलवामा के शहीद जवानों को हमेशा याद करेगा देश :- लव सिंह गहलौत
************************************
के पी सिंह हाई स्कूल की तरफ से  2 मिनट मौन रहकर दी गई शहीदों को श्रद्धांजलि
************************************
पुलवामा में पिछले वर्ष आतंकवादियों द्वारा भारत देश के जाबाज सैनिकों को धोखे से शहीद कर दिया गया था । उन शहीद जवानों के बलिदान को समूचा हिंदुस्तान हमेशा याद रखेगा ।
उक्त बातें समाज सेवी लव सिंह गहलौत एडवोकेट ने के पी सिंह हाई स्कूल कसेरुआ( चौवन गढ़) की तरफ से नवाब सिंह की दुकान पर आयोजित श्रद्धांजली अवसर पर  हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा।
श्रद्धांजलि अर्पित के अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखा और पुलवामा में शहीद जवान अमर रहें।बंदे मातरम भारत माता की जय आदि का जयघोष भी किया ।
इस अवसर पर नवाब सिंह, लल्लू सिंह, भीम सिंह, कुश सिंह, शिवम गौतम, रामआसरे मिश्र, विनय सिंह, सिकंदर सिंह, मोनू सिंह आदि लोग मौजूद रहे। महेंद्र शुक्ला के साथ आशीष पांडे की रिपोर्ट