*कानपुर:-* आई जी मोहित अग्रवाल कानपुर में दौरे पर निकले थे, उन्होंने मुस्तैदी के साथ डयूटी करने वाले यातायात पुलिस के हैड कांस्टेबल सैयद मौ. मेराजुददीन की पीठ थपथपाई और कहा कि औरों को भी सबक लेना चाहिए। जनता की सेवा अधिकारी बनकर नहीं बल्कि सजग चौकीदार बनकर करनी चाहिए। उन्होंने हैड कांस्टेबल सैयद मौ. मेराजुददीन के लिए डी जी पी कमेंडेशन डिस्क हेतु प्रस्ताव भेजे जाने के लिए कहा और बोले उच्च अधिकारियों की ऐसी शैली से सभी को बल मिलता है ।
<no title>आई.जी. ने कांस्टेबल की पीठ थपथपाई