लव सिंह गहलौत ने विदाई के अवसर पर बच्चों को दिया परीक्षा अपियोगी सामग्री

बोर्ड परीक्षा को हौआ न समझें विद्यार्थी :- लव सिंह गहलौत
*************************************
के पी सिंह हाई स्कूल कसेरुआ ( चौवन गढ़) में हाई स्कूल के बच्चों की हुई विदाई
************************************
 लव सिंह गहलौत ने विदाई के अवसर पर बच्चों को दिया परीक्षा अपियोगी सामग्री
*************************************
के पी सिंह हाई स्कूल कसेरुआ (चौवन गढ़) के प्रांगड़ में कक्षा 10 के विद्यार्थियों की विदाई के लिए छोटे कक्षा के विद्यार्थियों ने विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक लव सिंह गहलौत एडवोकेट ने बच्चों से कहा कि बोर्ड परीक्षा को कोई हौआ न समझें।धैर्य पूर्वक परीक्षा दें और सफलता मिलेगी।
इस अवसर पर बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे बच्चों को आशीर्वाद देते हुए परीक्षा की सामग्री पेन, पैड, जेमेट्री बाक्स, रबर,पेंसिल, कटर आदि को भी दिया ।
सहायक अध्यापक शिवम गौतम ने बच्चों जीवनों उपीयोगी पुस्तकों को दिया।
इस अवसर पर रामआसरे मिश्र ने बच्चों को तिलक लगा कर आशीर्वाद दिया।मौके पर सुमन सिंह, कुसुम सिंह, कुश सिंह, बिंदू सिंह, आदि अध्यापकों ने भी बच्चों को आशीर्वाद दिया।