जिंदगी अनमोल होती है चाहे वो इंसान की हो या एक जानवर की
ऐसे ही डूंगरपुर के दोवड़ा ब्लॉक के गांव कोलखंडा खास में एक बंदर के छोटे से बच्चे को को कई कुत्तों ने घेर लिया और घायल कर दिया वहीं सुबह सुबह में गांव के ही युवा Xpr राहुल यादव जो मॉर्निंग वॉक करके आ रहे थे उन्होंने इसको कुत्तों के झुंड से बचाया , इसका इलाज कराया और पुनः इसको सुरक्षित वापस बंदरो के झुंड में छोड़ दिया, उनका यह काम सराहनीय है आपको बता दे राहुल बहुमुखी प्रतिभा के धनी है वह अभी बीएड द्वितीय वर्ष में अध्यनरत है अपने ही गांव में तकरीबन 120 बच्चो को गणित और भौतिक विज्ञान का टयुशन पढ़ाते हैं
वह एक कवि , डांसर, सिंगर, और एक अच्छे एंकर है आए दिन यह अपनी प्रतिभा से लोगो के बीच अपनी चमक बिखेरते हैं
और Xpr राहुल के नाम से प्रख्यात इस युवा ने हाल ही में कोलखंडा में कवि सम्मलेन कराया था, साथ ही भारत विकास परिषद की शाखा आसपुर से वाद विवाद प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर संपूर्ण राजस्थान में तृतीय स्थान प्राप्त किया था, समाचार सम्पादक महेन्द्र शुक्ला कैमरामैन आशीष पांडे
जिंदगी अनमोल होती है चाहे वो इंसान की हो या एक जानवर की