झूम उठे भोलेनाथ के भक्त लोगों ने लिया खूब आनंद पुलिस ने भी रखी चाक-चौबंद व्यवस्था
कानपुर।महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर कानपुर के सभी मंदिरों में पूरे विधि-विधान से भोलेनाथ की पूजा अर्चना की गई इसी क्रम में घंटाघर स्थित वीरेश्वर महादेव मंदिर में क्षेत्रीय लोगों ने मिलकर पूरे मंदिर को सजाया पूजा के मुहूर्त के समय शाम 6:00 बजे से पूजा प्रारंभ की गई 2 घंटे चली पूजा में सैकड़ों भक्त शामिल रहे मंदिर के पुजारी जी ने बताया कि यह मंदिर प्राचीन काल का है और इस मंदिर में जो भी भक्त अपनी मानता मांगते हैं भोले नाथ उनकी प्रार्थना अवश्य पूरी करते हैं घन्टाघर चौराहे के आस पास जो भी अपना व्यापार करते है वह अपने व्यापार की शुरुआत मंदिर में भोलेनाथ के दर्शन के उपरान्त ही शुरू करते हैं उन्होंने बताया कि शिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ व माता पार्वती का विवाह हुआ था इस पर्व के अवसर पर हरबंशमोहाल थाना प्रभारी संतोष अवस्थी, सुतरखना चौकी प्रभारी संतोष सिंह,शनी सिंह, चन्द्र कुमार,जितेन्द्र कुमार,अमित कुमार,दिलीप सिंह स्वामी चरण,नितिन कुमार,सनी सिंह,चंद्र कुमार, ॐ जी,मुन्नू बाबू, साठू,तुलसी बाबू,कुंवर सिंह, पंकज,मोना,विक्की,गौरव, आदित्य वर्मा,दीपू बाजपेई,दिल्ली, गुड्डू जायसवाल,अमित,मुन्ना, अमरनाथ शुक्ला,आदि लोग मौजूद रहे।