लव सिंह गहलौत ने के पी सिंह हाई स्कूल कसेरुआ में फहराया झंडा 

सभी लोगों ने झंडे को दिया सलामी और निकाला प्रभात फेरी 
71 वें गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के शुभ अवसर पर के पी सिंह हाई स्कूल कसेरुआ ( चौवन गढ़) के प्रांगड़ में बच्चों ने प्रस्तुत किया विविध राष्ट्रीय कार्यक्रम और सभी लोगों ने देश के शहीद क्रांतिकारियों को किया याद।
 विद्यालय प्रबंधक लव सिंह गहलौत एडवोकेट ने सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि सभी को देश के क्रांतिकारियों को याद करते हुए सभी राष्ट्रीय पर्व में सामिल होना चाहिए।
इस अवसर पर रामआसरे मिश्र, शिवम गौतम, कुश सिंह, सुमन सिंह, विंदू सिंह, कुशुम सिंह, भगेलू सिंह, पर्दुम सिंह मौजूद रहे। संवाददाता आशीष पान्डेय की रिपोर्ट