लव सिंह गहलौत ने बच्चों संग स्कूल में किया मां सरस्वती की पूजा।


धूम धाम व श्रद्धाभाव से हुई मां सरस्वती की पूजा अर्चना और आरती
 के पी सिंह हाई स्कूल कसेरुआ ( चौवन गढ़) के प्रांगड़ में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर ज्ञान , बुद्धि व संस्कार की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना व आरती बड़े ही धूमधाम और श्रद्धाभाव के साथ विद्यालय के प्रबंधक लव सिंह गहलौत एडवोकेट ने विद्यालय के बच्चों ,अध्यापकों और अभिभावकों के साथ किया।
      लव सिंह गहलौत एडवोकेट ने बच्चों को बताया कि ज्ञान, बुद्धि की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना विद्यार्थियों को प्रतिदिन करनी चाहिए और बुराइयों को त्याग कर अच्छाइयों की तरफ बढ़ना चाहिए।
   मां सरस्वती की पूजा अर्चना के समय बालिकाओं ने देवी गीत, भजन गाया और आराधना किया। इस मौके पर रामआसरे मिश्र, शिवम गौतम, कुश सिंह, सुमन सिंह, कुसुम सिंह, बिंदू सिंह, आदि लोग मौजूद रहे, समाचार सम्पादक महेन्द्र शुक्ला के साथ कैमरामैन आशीष पांडे