जरूरत मंद लोगों की सेवा जीवन पर्यन्त करता रहूंगा :- लव सिंह गहलौत 

जरूरत मंद लोगों की सेवा जीवन पर्यन्त करता रहूंगा :- लव सिंह गहलौत
*************************************
@
*************************************
नर सेवा सबसे बड़ी सेवा :- लल्लन सिंह परिहार
*************************************
आज समाज के निचले पायदान तक हर जरूरत मंद लोगों की सेवा करना हर सम्पन्न लोगों का परम दायित्व है। मैं जीवन पर्यन्त तक अपनी तरफ से लोगों की सेवा करता रहूंगा।
उक्त बातें समाज सेवी लव सिंह गहलौत एडवोकेट ने के पी सिंह हाई स्कूल कसेरुआ ( चौवन गढ़) के प्रांगण में 250 लोगों को कम्बल वितरण करते हुए लोगों से कहा।आगे हर सुख दुख में साथ खड़े रहने की बात भी कहा।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य लल्लन सिंह परिहार ने कहा कि आज नर सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है । सेवा का कार्य हम सब करते रहेंगे।
विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र प्रताप सिंह (लल्ला सिंह), अधक्षता कर रहे जवाहर लाल निर्मल, जयनाथ सिंह, जनार्दन गौतम, आदि लोगों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
इस मौके पर प्रमुख सहयोगी दिलदार खान, शिवप्रसाद पटेल, भगेलू सिंह, धर्मेन्द्र पटेल, वीरेंद्र सैनी, रमेश सिंह फौजी, डी डी सिंह, अमृत लाल सैनी, अमृत लाल पपिहा,नवाब सिंह देवलाल पटेल, गुरुदीन पटेल, बी पी सिंह, अजीज उद्दीन, छेदी प्रजापति, आदि लोग भारी संख्या में मौजूद रहे। कैमरामैन आशीष पांडे के साथ महेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट