<no title>श्री डा0 अजय संखवार को शासन ने पुनः उनको नगर स्वास्थ्य अधिकारी बना दिया

उत्तर प्रदेश


  कानपुर


श्री डा0 अजय संखवार को शासन ने पुनः उनको नगर स्वास्थ्य अधिकारी बना दिया। उप चुनावो से पूर्व ही डा0 अजय संखवार का स्थानान्तरण पुलिस अस्पताल पुलिस लाइन कानपुर कर दिया गया था,लेकिन शासन ने जनहित को ध्यान में रखते हुए डा0 अजय संखवार को पुनः नगर स्वास्थ्य अधिकारी बनाते हुए तत्काल प्रभाव से उनको चार्ज लेने का आदेश भी शासन ने निर्गत किया है। शासनादेष के अनुसार डा0 अजय संखवार ने नगर निगम पहुंच कर नगर स्वास्थ्य अधिकारी का चार्ज ले लिया, कैमरामैन आशीष पांडे के साथ शैलेंद्र सिंह यादव की रिपोर्ट