समग्र विकाश जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

  कानपुर
  उत्तर प्रदेश
कानपुर जरौली फेस वन के एलबीएम एजुकेशन सेंटर के समग्र विकाश जनकल्यान  धर्मार्थ ट्रस्ट की ओर से जन मानस कल्यान हेतु स्वास्थ शिविर का । आयोजन किया गया इस शिविर में हर तरह के डॉक्टर्स उपस्थित रहे जिसमें मोतियाबिंद, छाती ,पेट दर्द व फुल बॉडी चैकअप का समाधान किया गया। इस बारे में शिविर के आयोजक राजनाथ जी ने बताया कि जनताओं के लिए जगह जगह पर हम स्वास्थ्य शिविर  लगवाते रहते हैं और हम दूसरी ओर शिक्षा के भी शिविर लगवाते रहते हैं जिससे हमारे गरीब बच्चे निशुल्क पढ़ लिख सके और  देश का नाम ऊंचा कर सकें शिविर में ज्यादातर आयी हुई जनता का निशुल्क पूरे शरीर का परीक्षण किया गया और जो शरीर में  बीमारी पाई गई उसकी दवाई जनता को निशुल्क दी गई इस शिविर में ज्यादातर महिलाएं व बच्चे दिखे और  शिविर के संस्थापक श्री विश्वपाल सिंह आयोजक राजनाथ पांडे सदस्य अंजली सिंह रत्ना सिंह एडवोकेट सरिता सिंह चन्देल सुषमा श्रीवास्तव शैलेंद्र सिंह मोहिनी सिंह सत्येंद्र सिंह डॉक्टर अनिल तोमर डॉक्टर नरेंद्र सिंह पूनम श्रीवास्तव आशीष श्रीवास्तव नीरज यादव इत्यादि लोग मौजूद रहे। वर्तमान न्यूज़