नमस्कार आप देख रहे हैं । वर्तमान न्यूज़ कानपुर
उत्तर प्रदेश
शीलिंग हाउस स्कूल जूनियर विंग कानपुर में आयोजित होने वाले गायन वादन व नृत्य प्रतियोगिता काँकर द माइक के दूसरे दिन एकल व समूह नृत्य प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि डिप्टी निदेशक आयकर विभाग कानपुर श्री राघव गुप्ता के द्वारा दीप प्रज्वलित के साथ हुआ विद्यालय के चेयरमैन श्री परवेज रूस्तमजी सेक्रेटरी व कोषाध्यक्ष। श्री एम एल शुक्ला प्रिंसिपल श्रीमती वनिता मल्होत्रा व । हेडमिस्ट्रेड श्रीमती अलका माली ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। नगर के विभिन्न विद्यालयों के छोटे-छोटे बच्चों के भाव प्रवण नृत्यकौशल ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया मेजबान स्कूल शीलिंग हाउस के बच्चों के साथ ही दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन हुआ विजयी प्रतिभागियों की नामों की घोषणा के साथ पुरस्कार वितरित किये गए श्रीमती माली ने विद्यालय के मैनेजमेंट कमेटी व दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त किया विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता के नाम इस प्रकार हैं एकल गायन प्रतियोगिता डीपीएस आजाद नगर समूह गान प्रतियोगिता वीएसईसी किदवई नगर वादन प्रतियोगिता एलेन हाउस पब्लिक स्कूल एकल प्रतियोगिता सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल समूह नेत्र प्रयोग डीपीएस बर्रा कैमरामैन आशीष पान्डेय के साथ हमारे संवाददाता सुधीर बाजपेयी
<no title>