<no title>युवक की मौत मृतक के परिजनों ने लगाया मृतक की पत्नी पर हत्या का आरोप

 उत्तर प्रदेश


कानपुर के गोविन्द नगर थाना अन्तर्गत रतनलाल नगर चौकी छेत्र मे स्थित एफ-ब्लॉक मे उस वक्त हड़कंप मच गया। जब पति पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद पति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई_


जानकारी करने पर पता चला किमृतक गौरव खत्त्री -(34)वर्ष पिता स्वः प्रेम चंद्र खत्त्री अपनी पत्नी दीपिका खत्त्री, बेटी परी-(6)वर्ष व माँ बीना संग गुजैनी एफ-ब्लाक मे खुद के मकान मे रहता था। और प्राइवेट कम्पनी मे काम करता था गौरव कि शादी दस साल पहले 2009 मे हुई थी जिसकी बीते दिन देर रात मृत्यु हो गयी। मौत कि खबर मिलते ही मृतक गौरव के परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं मृतक के परिजनों ने मृतक की पत्नी के ऊपर हत्या का इल्जाम लगाकर जमकर हंगामा किया व पुलिस को इस बात की सूचना दी


जिनकी सूचना मिलते ही घटनाक्रम मे पहुंची पुलिस ने मामले को संज्ञान मे लेकर मामले की पूंछ-तांछ की जिसपर परिजनों ने बताया की पति पत्नी में आये दिन किसी ना किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा हुआ करता था। जिसपर दोनो कल रात को भी किसी बात को लेकर आपस मे लड़ाई झगड़ा किये थे जिसके बाद सुबह सीधे गौरव की मौत की खबर मिली जिसे सुन्नत ही परिजनो मे चीख पुकार मच गयी जिसे सुनकर इलाकाई लोगो कि भीड़ जमा हो गयी।जिनकी जानकारी के बाद पुलिस ने फोरेंसिक टीम को घटनाक्रम मे बुलवाया जहाँ फोरेंसिक टीम ने आकर घटना की जांच पड़ताल की जिसपर उन्होने अनुमानतः बताया की मृतक की मौत जहरीला पदार्थ खाने के कारण लग रही है जिसके बाद पुलिस ने मृतक युवक को कब्जे मे लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा