सहारनपुर: चिलकाना थाना क्षेत्र अंतर्गत नशे की हालत में एक कार चालक ने पीछे से एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक चालक सहित एक महिला व पांच वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गए। कार चालक कार को सडक पर छोडकर खेतो की ओर फरार हो गया। मौके पर पहुंची चिलकाना पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया तथा कार चालक को पास के एक ईख के खेत से पकड लिया और मेडिकल जाचं के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। दुर्घटना में घायल अबुजर, नरगिस व पाँच वर्षीय अरसेलम गांव मनोहरपुर थाना चिलकाना के बताये जा रहे हैं। थाना प्रभारी मनोज चौधरी ने बताया कि कार चालक विकास पुत्र संदीप शर्मा" निवासी कोलकी रांघड थाना चिलकाना है। उन्होंने बताया कि घायलो के परिवार कि ओर से कोई तहरीर नहीं आयी है, तहरीर आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।