उत्तर प्रदेश
कानपुर गंगा बैराज में मछवारे कर रहे मछली मार कर बेचने का कारोबार जब की उत्तर प्रदेश सरकार गंगा बैराज में किसी भी अवैध कारोबार पर रोक है। पुलिस प्रसाशन के संरक्षण में हो रहा है मछलियों का अवैध कारोबार जब हमारे रिपोर्टर ने वहां पर पकड़ रहे । मछुआरे से पूछताछ की तो उसने कोई जवाब नहीं दिया जबकि भारत सरकार द्वारा गंगा सुरक्षा हेतु ऐसे कई कानून चलाए जा रहे हैं लेकिन कानून की धज्जियां उड़ाते हुए पुलिस प्रशासन के संरक्षण में यह मछुआरे मछली को मारकर कर रहे है धड़ाके से बेचने का कारोबार और किसी बात का कोई डर नहीं है खुलेआम मछलियों को मार कर बेच रहे यह मछुआरे कहते हैं कि पुलिस मेरा क्या कर लेगी पुलिस प्रशासन तो खुद मेरा सहयोगी है।
<no title>कानपुर के गंगा बैराज में हो रहा मछलियों का अवैध कारोबार ..