<no title>कानपुर।आर.आई ललित कुमार की करतूत अनफिट वाहन को कुछ घंटे बाद फार्म बदलकर कर दिया फिट 

 कानपुर


उत्तर प्रदेश


ओवर हाईट बॉडी को कारण बता कर किया था वाहन को अनफिट 


1050 रुपए देने पर वाहन को कर दिया फिट 


कानपुर । अक्सर (संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय ) आर.टी.ओ कार्यालय के कर्मचारी अपनी करतूतो से विभाग के आला अधिकारियों को शर्मिंदा करते हैं अपने अधिकारों का दुरूपयोग कर आम जनमानस के जीवन के साथ खिलवाड़ करते हैं कुछ दिनों पहले आतंकवादियों का लाइसेंस बनाने व विकलांग व्यक्ति का लाइसेंस कर्मचारी द्वारा बनाने की जॉच की आंच अभी ठंडी भी नहीं पड़ पाई थी कि अनफिट वाहनों को कुछ घंटो बाद उसी वाहन को फिट करने का मामला प्रकाश में आने से विभागीय अधिकारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है दरअसल आपको बताते चलें कि दिनांक 25/10/2019 को पिकअप वाहन संख्या u p 78 cn 1129 को आर.आई ललित कुमार द्वारा ओवर हाईट बॉडी का कारण बताकर अनफिट कर दिया गया था और कुछ घंटे बाद उसी वाहन का आई बी टू फार्म बदलकर वाहन को फिट कर दिया गया व फिटनेस प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया जानकारों की मानें तो अनफिट वाहनों को फिट करने के लिए 1050 रुपए लेकर वाहनों को फिट कर दिया जाता है कर्मचारियों को इन करतूतों से मोदी सरकार व योगी सरकार के भ्रषटाचार मुक्त भारत बनाने के सपने को पलीता लगाया जा रहा है ।