उत्तर प्रदेश
प्रतापगढ़
बांसी सरोज बस्ती से बांसी सुक्लान तक कच्चे रास्ते पर कई जगह है भारी गड्ढा
दो पहिया मोटर साइकिल व सायकिल से भी आने जाने में हो रही है राहगीरों को परेशानी। गड्ढे में गिर रहे हैं लोग
जन प्रतिनिधि नहीं दे रहे हैं ध्यान ,किसी दिन हो सकता है बड़ा हादसा
*************************************
विकाश खण्ड शिवगढ़ प्रतापगढ़ के अन्तर्गत ग्राम सभा बांसी अधारगंज में सरोज बस्ती से हायीबे बभनमई प्रतापगढ़ मार्ग तक जाने वाले शुक्लान तक कच्चे रास्ते पर दो माह पूर्व भारी बरसात से कई जगह पर गहरे गड्ढे हो गए हैं।जिससे दो पहिया वाहन से और पैदल आने जाने वाले राहगीरों को कच्चे रास्ते पर एक किनारे से दूसरे किनारे तक भारी गहरे गड्ढे होने के कारण बगल के खेतों से आना जाना पड़ रहा है ।गेहूं की फसल बोने के बाद यह रास्ता पूरी तरह से हो जाएगा बंद ।गड्ढे में गिरी मोटर साईकिल को कई लोगों ने मिलकर निकाला ।ग्राम सभा के जिम्मेदार लोगों और जनप्रतिनिधियों को कुछ लोगों ने मिट्टी डलवाने के लिए कई बार किया है निवेदन ।पर अभी तक किसी जिम्मेदार व्यक्ति ने नहीं दिया ध्यान ।
बाबी सरोज, विशाल सरोज , देवेन्द्र पटेल, जगदीश यादव नितिन यादव ,निखिल सरोज , धरमजीत सरोज, अरुण पटेल,आदि लोगों ने किया मांग जल्द ठीक हो रास्ता नहीं तो आगे. होता है
वर्तमान न्यूज़़ से आशीष पांडे