हालिम मुस्लिम इंटर कॉलेज के मैदान और परिसर में शासनादेश सन् २०१२ की धज्जियां उड़ाते हो रही शादियां

 उत्तर प्रदेश
 कानपुर चमंन गंज में बनें सौ साल पहले हाफिज हलीम साहब जी द्वारा बनाए गए हलीम मुस्लिम इंटर कॉलेज का नाम अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के बाद दूसरे नंबर पर है लेकिन हाफिज हलीम साहब के इस ख्वाब को बर्बाद कर रहा अब्दुल हसीब व उसका भांजा मोहम्मद सऐंम जो कि पिछले 10 साल से जिस पर क्रिकेट लीग  मैचर्स के ट्रिक वेस्ट बंगाल की मोहन बागान टीम इंटरनेशनल मैच खेल चुकी है। वह मैदान आज अपनी किस्मत को रो रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश सन् २०१२ के बाद भी लगातार मैदान और कॉलेज के परिसर में शादी व प्रोग्राम के अतिरिक्त कुछ भी नहीं हो रहा है यहां तक मैदान में शादी व प्रोग्राम के कारण कूड़ा घर  हो गया है कॉलेज के संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद जमील की शिकायत पर कानपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक के १/११_१९२_११_१९ द्वारा शादियों प्रोग्राम फौरन रुकवाते हुए सन् २०१२ से अब तक शादी व प्रोग्राम से हुई आमदनी की जांच के आदेश दिए फिर भी मोहम्मद सऐंम और अब्दुल हसीब द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशों को ताक पर रखते हुए मनमानी ढंग से शादी जैसे बड़े कार्यक्रम करवा रहे हैं हमारे रिपोर्टर ने जब कानपुर जिला विद्यालय निरीक्षक से पूछा तो उन्होंने बताया जांच हो रही है अगर में मैनेजमेंट नहीं मानता है तो मैनेजमेंट  के विरूद्ध कठोर वह सख्त कार्यवाही की जाएगी  आशीष पांडे की रिपोर्ट