उत्तर प्रदेश कानपुर जिले में एक बार फिर देखने को मिला तेज रफ्तार का कहर

 


उत्तर प्रदेश


  कानपुर 


एक तेज रफ्तार सिलेंडर लदा ट्रक स्कूटी सवार युवक को रौंदते हुए हाईवे मे पलटा युवक कि मौके पर ही मौत यातायात घंटो रहा ध्वस्त कानपुर:-_* _बीते दिन रात को बर्रा थाना अन्तर्गत बर्रा-8 समीप नेशनल हाईवे मे रामादेवी कि और से आ रहा सिलेंडर लदा ट्रक स्कूटी सवार को रौंदते हुए पलट गया जहाँ स्कूटी सवार कि मौके पर ही मौत हो गयी और ट्रक चालक संग कंडक्टर दोनो ट्रक से कुंदकर मौके से फरार हो गये


जानकारी करने पर पता चला कि
घाटमपुर के मधुरी गाँव निवासी बालेन्द्र सिंघ 35 s/o राम करन जोकि गोविन्द नगर थाना छेत्र के गुजैनी-एच ब्लॉक मे अपनी पत्नी पप्पी व दो बेटे रोहित और शिवा संग किराये के मकान मे रहते थे जो रूमा स्थित प्रिंटिंग फैक्ट्री मे प्राइवेट नौकरी करते थे जोकि कल रात रोज कि तरह रूमा फैक्ट्री से छुट्टी के बाद अपने घर वापस लौट रहे थे जिस बीच पीछे से आया तेज रफ्तार ट्रक बालेन्द्र को रौंदता हुआ पलट गया जिसमे घरेलू सिलेंडर भरे हुए थे


जिसे देख आगे पीछे से आ रही गाड़िया अपनी जगह पर रुक गयी और आस पड़ोस मे मौजूद लोगो मे भगदड़ मच गयी। ट्रक पलटते ही लोगो मे दहशत शी छा गयी और पूरी सड़क मे स्लेंडर फैल गये जिसे देख इलाकाई लोगो ने पुलिस को सूचना दी


सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घटना कि जाँचकर मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा व आग कि संभावना के चलते पुलिस ने दमकल कि गाड़ी बुलावाई जहाँ गाड़ी ने आकर ट्रक मे लदे स्लेंडरो मे पानी डाला व सड़क पर फैले डीजल को पानी से साफ किया साथ ही क्रेन बुलाकर ट्रक को किनारे कराया जिसमे कई घंटो के बाद यातायात समान्य हुआ


घटना कि सूचना मिलते ही मृतक के परिजनो मे मातम छा गया और पत्नी पप्पी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया


वर्तमान न्यूज़ से आशीष पांडे की रिपोर्ट