सहारनपुर आगमन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काले झंडे दिखाकर करेंगे विरोध


सहारनपुर आगमन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काले झंडे दिखाकर करेंगे विरोध
_*👉🏻घोंसला दिव्यांग सेवा समिति संगठन ने दिया किसान आंदोलन को समर्थन*_
_*👉🏻किसान नेताओं ने उपजिलाधिकारी बेहट को सौंपा ज्ञापन*_
_✔विकासखंड साढोली कदीम के ग्राम टोडरपुर स्थित शाकुंभरी शुगर मिल गेट पर पूर्व निर्धारित समय अनुसार आयोजित ऐतिहासिक महापंचायत में किसानों की भारी भीड़ उमड़ी भारी भीड़ को देखकर किसानों के चेहरे गदगद हो गए।_
_किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए *एडवोकेट ओमी पंवार* ने कहा की किसान आंदोलन को चलते हुए 1 वर्ष बीत चुका है लेकिन शासन-प्रशासन अपनी आंख मूंदे बैठा है जिससे किसानों को आज भुखमरी के कगार पर आना पड़ा है मिल चलने के संबंध में झूठे वादे करने वालों पर कटाक्ष करते हुए कहा की कई क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा पिछले वर्ष किसानों को झूठे वादे देकर कहा गया है कि फैक्ट्री हम लोगों ने खरीद ली है लेकिन उन लोगों ने किसानों को छला है आज क्षेत्र के किसान ऐसे लोगों पर विश्वास करने को बिल्कुल भी तैयार नहीं है वही पिछले वर्ष किसानों के आमरण अनशन में भूख हड़ताल को समाप्त कराने आए जिलाधिकारी आलोक पांडेय ने किसानों के बीच पहुंचकर वादा किया था कि शाकुम्भरी शुगर फैक्ट्री को जल्दी ही चलाया जाएगा। उसके बाद जिलाधिकारी आलोक पांडेय किसानों को बुलाकर यह भी कहा था की फैक्ट्री प्रबंध तंत्र शासन के साथ मिला हुआ है और मेरी हैसियत नहीं है कि मैं फैक्ट्री को चलवा दूं उन्होंने कहा आज तक क्षेत्र के किसान अनुशासन के दायरे में रहकर आंदोलन कर रहे हैं लेकिन अब किसानों के सब्र का बांध टूट चुका है अब क्षेत्र के किसान लाठी गोली खाने को तैयार हैं अगर जल्द ही किसानों की समस्या की ओर शासन ने ध्यान नहीं दिया तो किसान चक्का जाम करने को बाध्य हो जाएंगे चाहे उन्हें इसके लिए कोई भी कुर्बानी क्यों न देनी पड़े 18 अक्टूबर को मुख्यमंत्री आगमन पर किसानों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा किसान मुख्यमंत्री की रैली में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करेंगे एवं काले झंडे दिखाएंगे क्योंकि 356 गांव के किसान आज मजबूर होकर मुख्यमंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाने को मजबूर हो चुके हैं।_
_महापंचायत को संबोधित करते हुए *पूर्व चेयरमैन चौधरी दिलशाद पंवार* ने कहा के मुख्यमंत्री घेराव में क्षेत्र के हजारों किसान पहुंचेंगे जो भाजपा का चोला व भाजपा का झंडा लेकर कार्यक्रम में दाखिल होंगे शासन प्रशासन हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। शाकुम्भरी शुगर मिल बंद होने के कारण क्षेत्र का किसान आज भुखमरी के कगार पर पहुंच चुका है लेकिन शासन-प्रशासन को किसान के दुख दर्द की कोई भी परवाह नहीं है एक तरफ जहां सूबे की सरकार व केंद्र सरकार किसान हित की बात करती है वहीं शाकुम्भरी शुगर फैक्ट्री से जुड़े हजारों किसानों के साथ सरकार धोखा कर रही है आज इस देश का अन्नदाता ही दुखी है तो फिर आम जनता कैसे सुखी हो सकती है।_
_किसानों ने *उप जिलाधिकारी बेहट देवेंद्र कुमार पांडेय* को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि शाकुम्भरी शुगर फैक्ट्री पिछले 5 वर्षों से बंद है जिसके कारण इस क्षेत्र के किसान पिछले 1 वर्ष से आंदोलन कर रहे हैं किसानों के द्वारा सैकड़ों ज्ञापन शासन प्रशासन को सौंपा गए हैं लेकिन सौपे  गए ज्ञापन का आज तक भी नहीं पता कि वह ज्ञापन कूड़े के ढेर में है या शासन की नजर में है उप जिलाधिकारी बेहट देवेंद्र कुमार पांडेय को चेतातें हुए किसान नेताओं ने कहा किसानों की अनदेखी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी इसके लिए चाहे किसानों को कोई भी कुर्बानी क्यों न देनी पड़े।_
_महापंचायत को संबोधित करते हुए *पूर्व चेयरमैन जायर हुसैन चांद* ने कहा कि पिछले वर्ष किसानों को झूठे दिलासे दिए गए की फैक्ट्री की चिमनी से धुआं निकल गया है अबकी बार या तो चिमनी से धुआं निकलेगा या फिर पूरी फैक्ट्री से धुँआ निकलेगा।_
_क्षेत्र के 356 गांव के किसानों ने अपनी महत्वपूर्ण उपजाऊ भूमि फैक्ट्री मालिक को इसलिए कौड़ियों के भाव बेची थी ताकि इस क्षेत्र के किसानों व मजदूरों को उनकी फसल के अच्छे दाम मिल सके एवं क्षेत्र में बेरोजगारी की समस्या दूर हो सके लेकिन पिछले 6 वर्षो से बंद पड़ी फैक्ट्री के कारण इस क्षेत्र का किसान आज भुखमरी के कगार पर आ चुका है और मजदूर आज भीख मांगने को मजबूर हो चुका है।_
_महापंचायत को संबोधित करते हुए *चौधरी राजेश प्रधान* ने कहा आज क्षेत्र के किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो चुके हैं क्योंकि इस क्षेत्र की एकमात्र औद्योगिक इकाई शाकुम्भरी शुगर एंड एलाइड इंडस्ट्रीज है जो पिछले 5 वर्षो से बंद पड़ी हुई है जिसके कारण क्षेत्र में बेरोजगारी बढ़ चुके हैं किसान कर्ज के बोझ में डूब चुका है यदि जल्द ही किसानों की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो फैक्ट्री से जुड़े किसान अगली रणनीति तैयार कर आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।_
_किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए कर्मचारी यूनियन के *अध्यक्ष चौधरी अनवर व मंत्री ओमप्रकाश* ने कहा की फैक्ट्री से जुड़े कर्मचारी किसानों के दुख दर्द में किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं जहां किसान अपना पसीना बहाने को तैयार हैं वहीं फैक्ट्री से जुड़े कर्मचारी भी किसानों के पसीने पर खून बहाने को तैयार हैं। फैक्ट्री से जुड़े कर्मचारी तन मन धन से किसान आंदोलन को सफल बनाएंगे एवं मुख्यमंत्री के घेराव के लिए प्रत्येक कर्मचारी मुख्यमंत्री कार्यक्रम में पहुंचकर अपना फर्ज निभाएंगे।_
_महापंचायत की अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन चौधरी ताहिर हसन एवं संचालन चौधरी हाशिम ने किया।_
_*किसान महापंचायत व आंदोलन को समर्थन देने की घोषणा करते हुए घोंसला दिव्यांग सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष भोपाल सिंह सैनी* ने कहा आज शाकुम्भरी शुगर फैक्ट्री के बंद होने से क्षेत्र की हरियाली सूखे में तब्दील हो चुकी है क्षेत्र के किसान_ _आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर हो चुके हैं एवं क्षेत्र के मजदूर भुखमरी के कगार पर खड़े हैं लेकिन शासन-प्रशासन आंखें मूंदे बैठा हैं। आंदोलन को समर्थन देने के लिए घोंसला दिव्यांग सेवा समिति के *नवीन कुमार सैनी, मोहम्मद साबिर, नौशाद गाड़ा, रवि कुमार, चौधरी रकम सिंह, इंतजार, मुबारिक, मोहम्मद अफजल, निसार अहमद, वहीद अहमद, नसीमा बानो, शाइस्ता बेगम, पंकज सैनी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओ* ने समर्थन की घोषणा की।_
_महापंचायत में मुख्य रूप से *पूर्व चेयरमैन चौधरी सितम सिंह, भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रभारी पदम प्रकाश शर्मा, पूर्व प्रधान चौधरी प्रीतम सिंह, चौधरी नारायण सिंह, चौधरी देवी सिंह, ब्रह्मपाल काम्बोज, धर्मसिंह सैनी, डॉ मेघराज सैनी, खूबचंद सैनी, सतीश शर्मा, आमिर चौहान, चौधरी ऋषिपाल, सोनू प्रधान पाडली, निर्दोष प्रधान आलहनपुर, चौधरी शमशाद, चौधरी रणबीर सिंह, चौधरी नाथीराम, तेजपाल सिंह, भाकियू के ब्लॉक अध्यक्ष श्याम सिंह काम्बोज, हाजी मुकर्रम, बबलू प्रधान, चौधरी अरशद, डॉ मेघराज सिंह सैनी, चौधरी राजेश डायरेक्टर, अरविंद त्यागी पूर्व जिला पंचायत सदस्य, जोनी कशयप, सत्यपाल कश्यप, मारूफ प्रधान, इंतजार प्रधान, चौधरी सुखवीर सिंह, अशोक त्यागी, अनिल राणा, शहनवाज चाँद, मन्सूर खान, आमिर चौहान, मोलहड़ काम्बोज* सहित हजारों किसान उपस्थित रहे। वर्तमान न्यूज़ से आशीष पांडे