कानपुर
कल्याणपुर घर से जिम जा रहे छात्र का बाइक सवार लुटेरे मोबाइल छीनकर हुए फरार घटना cctv कैमरे मे कैद
कानपुर:-_कल्याणपुर थाना छेत्र के नया शिवली रोड मे सुबह करीब साढ़े पांच बजे छात्र के साथ हुई मोबाइल लूट
जानकारी करने पर पता चला कि
बारासिरोहि निवासी गौरव शर्मा 20 वर्ष s/o राम प्रकाश जोकि बीटेक सेकेंडियर का छात्र है जो आज दिनाँक 24/10/19 को सुबह करीब साढ़े पांच बजे अपने घर से जिम के लिये साइकल चलाकर जा रहा था जिस बीच नया शिवली रोड के बगल मे स्थित सरकारी अस्पताल समीप उपासना फर्नीचर के पास पीछे से आये मुंह पर कपड़ा बांधकर बाइक सवार दो लुटेरे छात्र का 20000/कीमत का (poko F1) मोबाइल छीनकर फरार हो गये। साथ ही साथ लुटेरों ने मोबाइल छीनकर छात्र को मारी लात जिससे छात्र के सड़क पर गिरने से आयी कई मामूली चोटें छात्र ने 100 नम्बर पर दी सूचना
पूरी घटना cctv कैमरे मे कैद
. वर्तमान न्यूज़ आशीष पांडे की रिपोर्ट