कानपुर सेंट्रल आरपीएफ के उच्चाधिकारियों के आदेशों के अनुपालन में तथा पोस्ट कमांडर कानपुर अनवरगंज व निरीक्षक डिटेक्टिव विंग रविन्द्र कुमार कौशिक के निर्देशन में आज रेलवे सुरक्षा बल ने अनवरगंज के स्टेशन पर बनी आरपीएफ चौकी के उप निरीक्षक परमेश कुमार मिश्रा, हेड कांस्टेबल जोगेंद्र सिंह सिरोही, हेड कांस्टेबल रमेश पाल, कांस्टेबल सुनील कुमार तथा हेड कांस्टेबल डिटेक्टिव विंग कानपुर सुरेंद्र नाथ तिवारी व कांस्टेबल डिटेक्टिव विंग कानपुर सैयद अली अब्बास के साथ रेलवे ई- टिकटों की कालाबाजारी में संलिप्त अपराधियों की सुराग रसी पतारसी व धरपकड़ में मामूर होकर थाना चकेरी कानपुर नगर के अंतर्गत एक व्यक्ति को अवैध रेल ई-टिकटों का व्यापार करते हुए गिरफ्तार किया गया जिसका नाम पता व उसके पास से बरामद सामग्री का विवरण इस प्रकार हैं :-
अभियुक्त का नाम सूरज सिंह पुत्र श्री रमेश सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी 193, सुभाष रोड हरजिंदर नगर थाना चकेरी जिला कानपुर नगर के दुकान ब्लू डायमंड इंटरनेट कैफे टूर एंड ट्रेवल्स 193, सुभाष रोड हरजिंदर नगर थाना चकेरी जिला कानपुर नगर के पास से टिकट बनाने की सामग्री के रूप में एक एलजी मॉनिटर, एक सीपीयू ,एक प्रिंटर, एक की बोर्ड,एक माउस, एक लैपटॉप एक मोबाइल, एक पेनड्राइव, दो आईआरसीटीसी आईडी की पेनड्राइ व ₹47000/- रुपया नगद, तीन भविष्य की यात्रा की तिथियों के ई टिकट जिनका मूल्य 3978/-, 06 पूर्व की यात्रा की तिथियों के ई टिकट मूल्य 12976/- तथा छः व्यक्तिगत यूजर आईडी मिले ।उपरोक्त व्यक्ति को मौके की कार्यवाही पूर्ण कर गिरफ्तार करते हुए रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कानपुर अनवरगंज पर मुकदमा अपराध संख्या 361/19 अंतर्गत धारा 143 रेलवे एक्ट दिनांक 24:10:2019 को पंजीकृत किया जा रहा है ।
जिसकी जांच उपनिरीक्षक संतोष सिंह सिंगर द्वारा की जाएगी ।
<no title>थाना चकेरी कानपुर नगर के अंतर्गत एक व्यक्ति को अवैध रेल ई-टिकटों का व्यापार करते हुए गिरफ्तार