<no title>राजधानी दिल्ली प्रधानमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं को VC के जरिये किया सम्बोधित

आज जब, हम सभी अपने परिवार के सदस्यों के साथ दीवाली मना रहे हैं, तो यह हमारा कर्तव्य है कि हम उन लोगों के लिए शुभकामनाएँ दें जो हमारे लिए काम करते हैं। सीमाओं पर और देश के भीतर,चाहे वह सुरक्षा बल, पुलिस कर्मचारी या NDRF कर्मी हों। मैं ऐसे सभी लोगों को नमन करता हूं:PM मोदी 


'आप तो बनारस की गलियों के गवाह हैं। इन गलियों की अपनी खूबसूरती है, उनका अपना महत्व है, वो काशी की आन-बान-शान हैं। लेकिन, आपने ये भी देखा है कि किस प्रकार बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए इन गलियों से गुजरने में कई बार मुश्किल हो जाती थी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


'मंदिर सिर्फ भगवान की पूजा के स्थल ही नहीं होते, बल्कि वह हमारी आस्था के केंद्र होते हैं, हमारे भक्ति भाव के सेंटर होते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी



'अब बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से काशीवासियों ने जो संकल्प लिया है, उससे न केवल बाबा भोलेनाथ के भक्तों को आसानी होगी, बल्कि उन्हें दिव्यता के साथ साथ भव्यता की भी अनुभूति होगी ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी . वर्तमान न्यूज़ से आशीष पांडे की रिपोर्ट