आज फर्रूखाबाद के मोहल्ला सेनापति इस्थित कुण्णी मंदिर के पास पड़े कूड़े के ढेर में किसी अज्ञात के द्वारा रखा गया बम फटा। बम फटने के समय वंहा कोई मजूद नही होने के कारण बड़ा हादसा होते होते बचा ।सुबह 8:30 बजे करीब एक बहुत जोर का धमाका हुआ जब लोंगो ने धमाके बाली जगह जाकर देखा कि बम फटा है तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पूरा पुलिस अमला पहुच गया ।धमाके से पड़ोस के मकान की खिड़कियों के सीशे टूट गई ।और दरवाज़े उखाड़ गए।
वर्तमान न्यूज़ से आशीष पांडे की रिपोर्ट