कुशीनगर कप्तानगंज क्षेत्र में आज दिन सोमवार को दुकानों पर एसडीएम खाध विभाग के संयुक्त टीम ने भीषण छापेमारी कर मिठाई दुकानों का सैंपल लिया गया
मिली जानकारी के अनुसार कप्तानगंज बोदरवार व जगदीशपुर तिराहे पर मिठाइयो के छापेमारी में पाया गया मिलावटी छेना वह पनीर को सैंपल भरकर शैपीलिंग कर दुकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया इस दौरान नवागत एसडीएम अरविंद कुमार ने कहां की त्यौहारो को देखते हुए तहसील क्षेत्र में भीषण छापेमारी रोज की जाएगी मिलावटी छेना व पनीर को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी व लिप्त पाए जाने पर संबंधित दुकान मालिक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी कप्तानगंज तहसील क्षेत्र के विभिन्न दुकानों पर एसडीएम व खाध विभाग की संयुक्त टीम ने भीषण छापेमारी कर दुकानों से सैंपल लिया गया व मिलावटी मिले मिठाईयों को नष्ट करवाया गया प्रशासन से इस कार्यवाही से मिठाई दुकानों में दहशत फैल गई है लोगों को कहना है कि इस तरह से यदि प्रशासन ने हर खाने वाले वस्तुओं को इसी तरह से छापेमारी करें तो शायद होने वाले बीमारी किडनी गुर्दा आर्थराइटिस लीवर इन नक़ली मिठाइयों से लोगों में फ़ैल रही बिमारी से मुक्त हो जायेंगे
छापेमारी के दौरान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अंजनी कुमार पंकज कनौजिया शतीश कुमार सच्चिदानंद कनौजिया की संयुक्त टीम साथ साथ दर्जनों अधिकारी गण मौजूद रहे