हरदोई
सू0वि0, 24 अक्टूबर 2019ः- नगर पालिका परिषद, हरदोई की ओर से नुमाई चैराहे पर जेल के कैदियों एवं स्वयं सहायता समूह की ग्रामीण महिलाओं द्वारा निर्मित दीपावली में प्रयोग होने वाले दीये, गणेश-लक्ष्मी, कुल्हड़, रूमाल, बैग, झोला, चप्पल एवं पूजा सामग्री की बिक्री हेतु लगायी गयी दीपावली हाट बाजार का उद्घाटन जिलाधिकारी पुलकित खरे ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जेल के कैदियों एवं स्वयं सहायता समूह की ग्रामीण महिलाओं का उत्साह बढ़ाने हेतु इस दीपावली पर हाट बाजार की पहल की गयी है ताकि लोग इनके द्वारा बनाई पूजा सामग्री आदि की खरीद करें, जिससे इनका आर्थिक लाभ होने के साथ ही उत्साह भी बढ़े। जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार दीपावली को प्लास्टिक मुक्त मनाने के लिए जनपद के लोगों को पे्ररित किया जायेगा।
*इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्त वत्स, जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्रा, जेल अधीक्षक बृजेन्द्र कुमार, अधिशासी अधिकारी श्री शुक्ला, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, भाजपा नेता पीके वर्मा* आदि उपस्थित रहे। वर्तमान न्यूज़ से आशीष पांडेे की रिपोर्ट