वर्तमान न्यूज़
समाचार संपादक
महेन्द्र शुक्ला
कानपुर में स्कूल की प्रतिस्पर्धा में कॉलेज संचालक की गोली हत्या कर दी गयी। हत्यारों ने गोली मारने के बाद उस पर कुल्हाड़ी और बांके से भी ताबड़तोड़ वार कर शव को छत विछत कर दिया ।दिन दहाड़े हत्या की वारदात से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। वहीं हत्यारे वारदात को अंजाम दे कर फरार हो गए। हत्यारोपी दो सगे भाइयों को स्कूल प्रबंधक पर अपने पिता की हत्या कराने का शक। जिन्होंने अपने एक अन्य साथी के साथ मिल कर वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए।
V/O1-कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र के दमदड़ा गांव में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब दिन दहाड़े स्कूल प्रबंधक को मौत के घाट उतार दिया गया। पतरसा गांव के रहने वाले श्रवण पाल इन्टर कॉलेज के प्रबंधक थे। वह पड़ोस के गांव प्रतापपुर में माता के मंदिर के भंडारे से होकर अपने साढ़ू के साथ गांव लौट रहे थे। तभी रास्ते में डीआर ओम प्रकाश इंटर कॉलेज के सामने स्कूल संचालक दो भाइयों धर्मेंद औऱ अमित पाल ने उनपर फायर कर दिया। जैसे ही स्कूटी से श्रवण गिरे उनके ऊपर दोनों ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार किए। जिससे श्रवण की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं वह मृतक के साढू को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घटना की जानकारी होने पर मृतक के परिजनों के साथ ही आस पास के गांवों के सैकड़ो लोग मौके पर पहुंच गए। हत्या की घटना की जानकारी होने पर कई थानों का फोर्स और आलाधिकारी भी पहुंचे। जिन्होंने घटना स्थल का मुआयना करने के साथ परिजनों को इंसाफ दिलाने के का भरोसा दिया। वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि आरोपियों को शक था कि उनके पिता का कत्ल उसके पिता ने कराया था।
byte-अनिल,प्रत्यक्षदर्शी
byte-विनय,मृतक का बेटा
V/O2-इस दुश्साहसिक वारदात के पीछे कॉलेजों के संचालन को लेकर चली आ रही ही प्रतिस्पर्धा है। आपको बता दें कि स्कूल प्रबंधक श्रवण पाल की गिनती क्षेत्र के दबंग लोगों में होती थी। जिनकी एक अन्य स्कूल प्रबंधक ओम प्रकाश से स्कूल की प्रतिस्पर्धा को लेकर रंजिश चलती थी। तकरीबन दो महीने पहले गोविन्द नगर थाना क्षेत्र के गुजैनी इलाके में ओम प्रकाश की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी। ओम प्रकाश के बेटो अमित औऱ धर्मेंद्र का मानना था की उनके पिता का एक्सीडेंट कराया गया है। जिसको लेकर गांव में पंचायत हुई थी। जिसमें उन्होंने श्रवण पाल से अपने पिता की मौत का बदला लेने का एलान किया था। पुलिस का कहना है कि तीनो भाइयों को तलाश के लिए
byte-अनन्त देव तिवारी,एसएसपी कानपुर
F/V/O-रंजिश और कॉलेज संचालन की प्रतिस्पर्धा में हुई हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। वहीं पुलिस के लिए तीनों हत्यारों की गिरफ्तार चुनौती बनी हुई है।
<no title>दिन दहाड़े हत्या की वारदात से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया