उच्च अधिकारियों के निर्देशन में बिहारीगढ़ थानाध्यक्ष संजीव कुमार द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत बीती रात करीब 8:00 बजे दो जिंदा गौवंश सहित चार गो तस्करो को दो तमंचे व दो अवैध छुरी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
बिहारीगढ़ थाना पुलिस के मुताबिक* थानाध्यक्ष संजीव कुमार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मोहण्ड के जंगल में कथित तस्कर कटान के लिए गायों को पिक-अप गाड़ी में लाद रहे हैं इसी सूचना पर थानाध्यक्ष ने एसआई पुष्पेंद्र कुमार नैन के नेतृत्व में कांस्टेबल सुनील कुमार, अमरजीत सिंह, मोहित कुमार, सचिन, अमित कुमार आदि की एक टीम गठित कर मौके पर भेजा था इस टीम ने चार गो-तस्करों को घेरकर पकड़ लिया।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार* अभियुक्तों में बिहारीगढ़ निवासी बिलाल पुत्र शहीद, जीसान उर्फ मिचर पुत्र रुस्तम निवासी सिकरोडा थाना भगवानपुर (हरिद्वार), आजाद पुत्र बाल्ला निवासी चांदपुर थाना गागलहेड़ी व गुलाम मुस्तफा पुत्र मोहम्मद आलम निवासी आशारोड़ी (देहरादून) शामिल थे पुलिस ने बताया कि बिलाल और जीसान के कब्जे से अलग अलग नाजायज तमंचा और कारतूस तथा आजाद और गुलाम मुस्तफा के कब्जे से दो छुरी बरामद हुई है।
बताया यह भी जा रहा है कि* उक्त तस्कर उत्तराखंड के जंगल किनारे बसे हुए वन गुर्जरों के डेरो पर कटान के लिए गायों को इकट्ठा करके मोहड़ लाया करते थे और वहां से तस्करी कर वध के लिए कई स्थानों पर ले जाकर बिक्री कर रहे थे पुलिस ने इनके कब्जे से एक बोलेरो पिक-अप गाड़ी भी बरामद की है इस मामले में बिहारीगढ़ थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चारों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है। वर्तमान न्यूज़ आशीष पांडेेे की रिपोर्ट