<no title>बीकापुर क्षेत्र अयोध्या में माता की मूर्ति का विसर्जन किया गया

शारदीय नवरात्र के दिन मंदिरों में हवन पूजन की धूम रही शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में हवन पूजन करने वालों का तांता लगा रहा सोमवार को हवन पूजन के लिए पंडालों में विशेष इंतजाम किए गए पूजा पंडालों में यज्ञ अनुष्ठान का सिलसिला चलता रहा पंडालों पर यज्ञ के लिए हवन कुंड भी बनाया गया श्रद्धालुओं ने पंडालों व घरों में कन्या पूजन भी किया ग्रामीण इलाकों में बाजार बीकापुर खजुराहट,कोछा बाजार,बल्लीपुर,हरिग्टन गंज,चौरे बाजार,निधियावा,बाजार,रामगंज,मलेथू बुजुर्ग मोतीगंज आदि क्षेत्रों में मां दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन किया गया जिसमें कुछ पंडालों का विसर्जन आने वाले पूर्णमासी को किया जाएगा बताते चलें कि मोतीगंज चौकी क्षेत्र में लगभग दर्जनों जगह दुर्गा माता का पंडाल लगाया हुआ है जिसमें से 6 पंडालों का विसर्जन आज सोमवार को पुलिस प्रशासन की देखरेख में कराया गया यहां पर मूर्ति विसर्जन शारदा सहायक नहर धनपतगंज सुल्तानपुर व विश्वही नदी बीकापुर क्षेत्र अयोध्या में माता की मूर्ति का विसर्जन किया गया जिसमें मोतीगंज चौकी इंचार्ज एस़ के मौर्य ने अपने दल बल के साथ पूरी मुस्तैदी के साथ मूर्ति विसर्जन का कार्य संपन्न कराया
एक्शन 7news न्यूज़ रिपोर्ट विजय कुमार यादव बीकापुर अयोध्या