<no कानपुर पनकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बने रैन बसेरा में सोने से लेकर शौचालय  तक के पैसे देने पड़ते हैं।

कानपुर नगर निगम द्वारा बनाए गए पनकी मंदिर में  बने  रैन बसेरा में खुले आम जनता से पैसे की उगाही की जा रही है यह बात वर्तमान न्यूज़ टीम को पनकी मंदिर के महंत जी ने यह  बताई  कि रैन बसेरा में बैठने के पाँच रूपये सोना है तो दो सौ रूपये और अगर आप को शौचालय भी जाना है तो दो रूपये से लेकर बीस रूपये तक देने होंगे इतना ही नही आम जनता से इस अवैध पैसे उगही की जा रही है जब की नगर निगम द्वारा पनकी में बनाए गए रैन बसेरा की सारी सेवा नि:शुल्क होनी चाहिए लेकिन एेसा नही  रैन बसेरा के कर्मचारी आम जनता से पैसे की  यहां तक जब हमारे संवाददाता ने नगर अधिकारी  निगम से फोन पर बात करी तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया और कार्रवाई का आश्वासन दे कर फोन काट दिया जब इस मामले जानकारी हमारे संवाददाता ने रैन बसेरा आये डायल 100 के दो पुलिस वोलो ममद लेनी चाही तो उन पुलिस  वालो ने हमारे संवाददाता से  अभद्रता करते हुए कहा  पैसे तो देने ही पड़ेंगे ए तुम्हारे बाबा का घर नहीं है। इसके बाद वहां पर आए निर्धन परिवार के दो और अन्य लोगों से ₹500 लिए गए । आखिरकार ऐसा कब तक चलता रहेगा आम जनता से अवैध पैसे की वसूली कर रहे रैन बसेरा के कर्मचारियों किसी बात का कोई डर नहीं है वर्तमान न्यूज़ से आशीष पान्डेय  के साथ जयदीप मिश्रा की खास रिपोर्ट