महिलाओं के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराध यूपी में

 दिल्ली


नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ने जारी की रिपोर्ट*


*देश में महिलाओं के खिलाफ अपराध और बढ़ा*


महिलाओं से अपराध में यूपी पहले स्थान पर.


NCRB की रिपोर्ट में अपराध में हुआ इजाफा.


2017 में 3.59 लाख से ज्यादा मामले सामने आए


सबसे ज्यादा मामले यूपी में  56,011 दर्ज हुए.


यूपी के बाद महाराष्ट्र में 31,979 में दर्ज किए गए


पश्चिम बंगाल में 30,992 में मामले दर्ज किए गए


मध्य प्रदेश में कुल 29,778 दर्ज किए गए


राजस्थान में 25,993 मामले दर्ज किए गए


असम में 23,082 आपराधिक मामले दर्ज किए गए वर्तमान न्यूज़ आशीष पांडे की रिपोर्ट