देहरादून  हाईवे पर डॉट काली मंदिर के समीप यूपी रोडवेज की दो बसें आपस में भिड़ी, कई यात्री मामूली चोटिल...*_

देहरादून नेशनल हाईवे पर मोहण्ड के जंगल में डाट काली मंदिर के समीप यूपी रोडवेज की दो बसों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई जिससे एक बस खाई में पलट गई कुछ यात्रियों को हल्की चोट आई है दुर्घटना के बाद सड़क पर दोनों तरफ जाम लग गया जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने खुलवा दिया है।_


_*मिली जानकारी के मुताबिक* सुबह करीब 10:30 बजे यूपी रोडवेज के छुटमलपुर डिपो की दो बसें डांट मंदिर से करीब 5 किलोमीटर दूर मोहण्ड की तरफ आपस में भिड गई इसी दौरान एक बस खाई में जा पलटी, बस में सवार कुछ यात्रियों सहित बस चालकों को मामूली चोट लगी है जिन्हें राहगीरों की मदद से पुलिस ने देहरादून इलाज के लिए भेज दिया है, बिहारीगढ़ थाना पुलिस तथा मोहण्ड पुलिस चौकी इंचार्ज योगेश कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे और वहां लगे लम्बे जाम को बामुश्किल खुलवाया।_
_*जानकारी यह भी मिल रही है कि* बस दुर्घटना के तुरंत बाद इसी रास्ते से उत्तराखंड से एक वीवीआईपी को गुजरना था जिसकी वजह से क्लेमेंटटाउन (देहरादून) थाना पुलिस भी हाफती हुई नजर आई जाम खुलने के बाद यूपी-उत्तराखंड की पुलिस ने राहत की सांस ली है। वर्तमान न्यूज़ आशीष पांडे