अपील

 


मेरे कानपुर महानगर के सम्मानित साथियों / एस-10 एवम डिजिटल वालंटियर मित्रों
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆


साथियो
जैसा कि आप सभी जानते हैं की आगामी 27 अक्टूबर को दीपावली का त्यौहार है और इस त्यौहार पर लोग दीप जलाने के साथ-साथ पटाखे भी जलाते हैं आप इससे भी अवगत हैं कि इस त्यौहार पर बड़े पैमाने पर पटाखों का विनिर्माण, भंडारण, विक्रय व परिवहन किया जाता है और पटाखों के विनिर्माण,भंडारण परिवहन और विक्रय के दौरान हर साल कहीं ना कहीं कोई ना कोई क्षति जरूर होती है जिससे लोग घायल होते और कभी-कभी मृत्यु की घटना भी हो जाती है मैं इस दीपमालिका के अवसर पर मैं आपसे कुछ निवेदन करना चाहता हूं -


कोई भी व्यक्ति अपने आसपास कहीं भी अवैध रूप से पटाखों / विस्फोटक सामग्री का किसी भी रहने वाले स्थान/दुकान/या अन्य किसी स्थल पर 
विनिर्माण 
या भंडारण
या विक्रय
या एक स्थान से दूसरे स्थान पर परिवहन किया जाता है। तो मैं आपको यह स्पष्ट कर दूं कि यह गतिविधि अवैध है और बिना लाइसेंस के ऐसा करना गैरकानूनी है और अपराध भी क्योंकि वह व्यक्ति जो इस तरह के कार्यों को अंजाम देता है वह अपनी मौत को तो आमंत्रण दे ही रहा है साथ ही साथ अपने आसपास रहने वालों, अपने परिवार को, अपने पास पड़ोसी को और अपने यहां पर काम करने वालों की जान भी खतरे में डाल रहा है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से व जनहानि की दृष्टिकोण से यह आवश्यक है कि आप सब इस गतिविधि को रोकने में कानपुर पुलिस का साथ दें । जैसे ही आपको कहीं भी कोई ऐसी गतिविधि दिखाई देती है तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम के नम्बर पर 9454 00 384 या 100 नंबर या 112 या अपने संबंधित थानाध्यक्ष या संबंधित चौकी को तत्काल अविलंब  सूचित करें । मैं यहां यह भी कहना चाहूंगा कि यदि कभी नेटवर्क गड़बड़ है और आपकी बात नहीं हो पा रही है तो थोड़ा सा स्वयं कष्ट उठाकर थाने पहुंच जाए या चौकी पहुंच जाए, जो भी पास हो उसकी सूचना तुरंत दे दे क्योंकि आपके द्वारा दी गई एक सूचना बहुत लोगों की जान बचा सकती है। 
            मैं पुनः कहना चाहूँगा कि आपकी थोड़ी सी सावधानी, आपकी थोड़ी सी सजगता और आपकी जागरूकता इस कानपुर शहर को सुरक्षित बनाए रखने में बहुत अमूल्य योगदान देगी। इन्हीं शब्दों के साथ मैं पुनः आप सभी को एक बार दीपमालिका पर्व पर पुनः बहुत शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।
धन्यवाद 
           
           आपका 
          {अनंत देव} 
   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
         कानपुर नगर
■■■■■■■■■■■■■■