जिला बिजनौर के जलालाबाद मोहल्ला पासवान का ट्रांसफर कल रात चोर चलती लाइन में से ट्रांसफार्मर उड़ा ले गए इसमें खास बात है चोरों का हौसला इतना बुलंद है बेबाक तरीके से बाकायदा क्रेन का इस्तेमाल कर चलती लाइन में से ट्रांसफर उड़ाया गया है क्रेन के पहिए, लकड़ी के फट्टे और कॉपर कॉइल निकालर चेसिस फेकी गई घटनास्थल (आदर्श नगर रोड नाज़ पिलाइवुड) पर मौजूद है पब्लिक प्रॉपर्टी सुरक्षित नहीं है तो पब्लिक कैसे सुरक्षित होगी चोरों कोई कमबिंग करती पुलिस की डायल 100 का भी खौफ नहीं रहा
जेई मुनीश कुमार और लाइनमैन रफीक ने मुआयना किया और पुलिस को तहरीर देने के बात कही दूसरे ट्रांसफार्मर कब तब लगेगा इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी इसीलिए सभी लोग नगर पंचायत को सूचित करे या बिजलीघर घर पहुंच कर दबाव बनाए जिससे जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर रखा जा सके और पानी बिजली की समस्या का समाधान हो सके, वर्तमान न्यूज़ से
आशीष पांडेय