बेख़ौफ़ हो गए हैं बदमाश लगातार दे रहे हैं लखनऊ पुलिस को चुनोती ।

 



नही हुआ कोई आपातकाल की बैठक का असर ।माहौल डंडा नही हुआ और आज फिर बदमाशों ने दिन दहाड़े घटना को अंजाम ।



 राजधानी पुलिस की खुली पोल दिन दहाड़े महिला बैंक कर्मी के साथ लूट कर पुलिस को दी चुनौती।


प्राइवेट "बधंन  बैंक "की महिला कर्मचारी के साथ हुई लूट।


बन्धन बैंक महिला कर्मचारी वर्षा कनौजिया के सिर पर डंडे से हमला कर बदमाश लगभग 40 हजार रुपये और बैंक के जरूरी कागजात लेकर हुये फरार।


पहले से बाग में घात लगाए बैठे हमलावरों ने बन्धन बैंक की महिला कर्मचारी पर हमला कर लूट करने में रहे सफल।


अभी 24 घण्टे भी नही हुये उत्तर -प्रदेश पुलिस महानिदेशक ओ०पी० सिंह ने राजधानी पुलिस को हो रही राजधानी में हत्याओं और लूट पर सभी थानेदारों को  अपनी कार्यशैली को दुरुस्त करने का दिया था अल्टीमेटम,अपराध नही रुके तो थानेदार को राजधानी से बाहर होगी पोस्टिंग।


बदमाश आये दिन आपराधिक घटनाओं को दे रहे अंजाम,और खुलेआम राजधनी पुलिस को दिखा रहे ठेंगा।


घटना कोतवाली मलिहाबाद, क्षेत्र डेढ़ेमऊ  पैट्रॉल पंप नहर के पास सुबह लगभग 11.15 बजे के आस-पास की घटना।