विकास के नाम पर सिर्फ कागजों में की जा रही खानापूर्ति, ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद उच्च अधिकारी मौन मामला ग्राम पंचायत कनावा विकासखंड हरिग्टनगंज जिला अयोध्या का है जहां के निवासी प्रवेश कुमार तिवारी व रामकरन पुत्र रामदेव ने पिछले 3 माह से ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण कराने के लिए जिलाधिकारी अयोध्या सीडीओ अयोध्या खंड विकास अधिकारी हरिग्टनगंज को बकायदा शपथ पत्र देकर प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत में कराए गए विकास के कार्यों की जांच कराने की मांग की 3 माह बीत गया लेकिन उच्च अधिकारी द्वारा मामले को संज्ञान में नहीं लिया जा रहा है शिकायतकर्ता ने आई जी आर एस के माध्यम से मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत किया जिसका जवाब बिना जांच किए फर्जी तरीके से खंड विकास अधिकारी द्वारा अपने ही कार्यालय में बैठकर रिपोर्ट लगा दिया गया, शिकायतकर्ता ने डीएम अयोध्या से जन सूचना की मांग की जिसका जवाब अभी तक नहीं मिल सका शिकायतकर्ता का आरोप है कि ग्राम पंचायत प्रधान ओमप्रकाश,सेक्रेटरी-विनोद सिंह व खंण्ड विकास अधिकारी की मिलीभगत से ग्राम पंचायत में डुप्लीकेट कंपनी की स्ट्रीट लाइट सौर ऊर्जा लगाया गया है जो दो,तीन माह ही चलकर बंद हो गई आरोप है कि ग्राम पंचायत प्रधान द्वारा सफाई किट,नाली मरम्मत, खड़ंजा निर्माण,प्रशासनिक व्यय आदि के नाम पर ग्राम सभा के खाते से पैसा निकालकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया है कई ऐसे मोहल्ला है जहां आजादी से लेकर आज तक उस गांव में जाने का रास्ता नहीं है सफाई कर्मी की कि सफाई व्यवस्था पूरी ध्वस्त हो चुकी है जिससे ग्राम पंचायत में बलि नालियों में कचड़े बजबज आ रहे हैं खुली नालियां दुर्घटना का सबब बन रही है कई लोग उस नालियों में गिरकर चोट भी खा चुके हैं ग्रामीणों को गांव में जाने और आने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बरसात का समय है झाड़ जंगल में आते जाते वक्त जहरीले जंतुओं के काटने का भय बना रहता है शिकायतकर्ता का आरोप है कि जब से हमने ग्राम पंचायत के विकास कार्यों की जांच की मांग की तब से प्रधान व सेक्रेटरी द्वारा हमें मारने की धमकी मिल रही है उक्त मामले पर एडीओ पंचायत हरि गठन गंज राम अभिलाख ने बातचीत के दौरान बताया की सफाई कर्मी की व्यवस्था यदि खराब है तो आप लोग सफाई कर्मी को मिलकर के उसे सफाई करने को कहो बातचीत में एडीओ पंचायत को यह भी नहीं पता है कि सफाई कर्मी की नियुक्ति किसकी हुई है क्या नाम है कार्यवाही ना होने से शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री जनता दरबार में गुहार लगाने का मन बनाया है। वर्तमान न्यूज़ से
आशीष पांडेय